
डीएम – एसएसपी ने मतगणना व सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों के साथ रिहर्सल कर की ब्रीफिंग व डिब्रीफिंग |
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 की कल होने वाली मतगणना को सकुशल , शान्तिपूर्ण , संपन्न कराने हेतु धनीपुर मंडी में मतगणना ड्यूटी लगे समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ रिहर्सल किया । तथा बिना पास के वाहन / व्यक्ति को अंदर न जाने व चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अर्धसैनिक बल , पीएसी , पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है । जिससे मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके । शहर व जनपद के सभी कस्बों के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करते हुए पिकेट व पुलिस व्यवस्थापन किया है । शहर यातायात व्यवस्था हेतु डायवर्जन लागू किया है । शहर को जाम मुक्त रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस का सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर व्यवस्था की है । समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारी दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ डयुटी पर मौजूद रहेगें । बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसपी मृगांक पाठक , एसपी देहात पलास बंसल , एसपी ट्रैफिक मुकेश चन्द और जिले के क्षेत्राधिकारी , थाना प्रभारी मौजूद रहे ।