
डमरू घाटी समिति द्वारा डमरू घाटी की दान पेटी खोली गई
गाडरवारा शिवधाम डमरू घाटी समिति द्वारा बीते दिवस दान पेटी खोली गई जिसमें 119480 के नोट 4845 की चिल्लर दान पेटी से प्राप्त हुई।
दान राशि की गणना करने वालों में डमरू घाटी समिति अध्यक्ष हंसराज मालपानी, सचिव चंद्रकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष जिनेश जैन, उपकोषाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव समिति सदस्य नागेंद्र त्रिपाठी,गोपाल मालपानी,श्याम जी राठी,केदार अग्रवाल सहित डमरू घाटी कैमरामेन,डमरू घाटी मैनेजर बैनी प्रमुख रहे।