
टुंडी के विभिन्न बूथों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न। टुंडी 25 —दीपक पाण्डेय —टुंडी में आसन्न लोकसभा चुनाव में लक्ष्य से अधिक मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी प्रखंड के विभिन्न बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगा रहा लोगों द्वारा लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।इस भीषण गर्मी में भी मतदाताओं मतदान करने के लिए डटे रहे।आज टुंडी के सभी बूथों में वोट प्रतिशत अच्छी रही। टुंडी प्रखंड ठेठाटांड 26 नंबर बूथ में 72% ,जियाजोरी 33 नंबर बूथ में 68 %, कदैंया बूथ नंबर 70 में 81•46% 71 में 85•64,% मतदान होने का समाचार प्राप्त हुआ है। कदैंया मुखिया मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में सुबह से ही मतदाताओं को हर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी एवं मुखिया के अध्यक्षता में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।कुल मिलाकर टुंडी में शांतिपूर्ण माहौल में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हो गया। चुनाव के साथ ही तीनों प्रत्याशियों का भविष्य ई वी एम में बंद हो गया अब चार जून की गिनती को लेकर धड़कने तेज हो गई।