
झारसुगुड़ा में पावापुरी अहिंसा रथ यात्रा का आगमन हुआ झंडा चौक स्थित मंदिर से बैंड बाजा के साथ समाज के एवं अन्य समाज के लोगों का भारी भीड़ रहा है और झंडा चौक से रथ के साथ-साथ जुलूस निकालकर मनमोहन स्कूल में समाप्त हुआ और पूजा अर्चना हुआ
जुलूस यात्रा में डॉक्टर प्रभात जैन, अधिवक्ता दिनेश जैन, मास्टर अशोक जैन, विशाल जैन, समाजसेवी एवं अधिवक्ता संदीप अवस्थी, वार्ड नंबर 3 के काउंसलर वंदना मूंदड़ा, तरुण जैन और भारी संख्या में लोक उपस्थित थे
जुलूस यात्रा में डॉक्टर प्रभात जैन, अधिवक्ता दिनेश जैन, मास्टर अशोक जैन, विशाल जैन, समाजसेवी एवं अधिवक्ता संदीप अवस्थी, वार्ड नंबर 3 के काउंसलर वंदना मूंदड़ा, तरुण जैन और भारी संख्या में लोक उपस्थित थे