
झारखंड सरकार ने शराब की खुदरा बिक्री से जुड़ी नई नियमावली को मंजूरी दे दी है |मंत्रिपरिषद ने ‘ झारखंड उत्पाद (शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025 ’ के गठन की स्वीकृति दी |नई नीति लागू होने से अब खुदरा शराब व्यापारी पहले की तरह बिक्री कर सकेंगे |लेकिन, होलसेल का जिम्मा राज्य सरकार के पास होगा |
यह नियम एक महीने में लागू होगा |