
👉 *यूपी के संतकबीरनगर के महुली क्षेत्र के मुखलिसपुर में मंगलवार को झाड़ू लगाने के दौरान दरवाजे पर धूल उड़ने से मनबढ़ों ने एक बुजुर्ग और उसके पोते को गोली मार दी*
यूपी के संतकबीरनगर के महुली क्षेत्र के मुखलिसपुर में मंगलवार को झाड़ू लगाने के दौरान दरवाजे पर धूल उड़ने से मनबढ़ों ने एक बुजुर्ग और उसके पोते को गोली मार दी।गंभीर रूप से घायल दादा-पोते अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने हमलावर पिता-पुत्रों पर केस दर्ज किया है।
मुखलिसपुर निवासी उमाशंकर अग्रहरि मंगलवार सुबह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे। हवा से धूल व गर्दा उड़कर पड़ोस के शिवप्रकाश अग्रहरि के घर की तरफ चला गया। इसी बात को लेकर शिवप्रकाश अग्रहरि और उसके बेटे कृष्णचंद, कौशल और कैलाश उमाशंकर के दरवाजे पर चढ़कर गालियां देने लगे। उमाशंकर का भतीजा धीरज भी वहां पहुंच गया। धीरज को देखते ही शिवप्रकाश अग्रहरि और उसके बेटे कैलाश अग्रहरि ने गालियां देते हुए दौड़ा लिया।
कृष्णचंद और कौशल ने अवैध पिस्टल से उमाशंकर के पिता छोटेलाल अग्रहरि (60) और भतीजे धीरज अग्रहरि (32) पर फायर कर दिया। गोली छोटेलाल के पैर में धीरज के कमर के नीचे लगी। गोलीकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तो हमलावर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
क्या बोली पुलिस
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि आरोपी पिता और उसके तीन बेटों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।