
जैसलमेर जिला परिषद में साधारण बैठक का हवा
जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आम सभा का हुवा आयोजन
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर जिला परिषद जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन हुआ
जैसलमेर जिला परिषद साधारण बैठक में लोकसभा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा समय समय पर बैठक का आयोजन करके जनसमस्याओं और मुद्दों पर तर्कसंगत चर्चा करके जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले इस पर हम सब जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को जवाबदारी के अनुसार बिना द्वेष्टापूर्ण व भेदभाव किए काम करने चाहिए, अधिकारी किसी राजनेता या सत्ता के दवाब में काम नहीं करें लोकतंत्र में सबको समानता का अधिकार है हमारा मकसद यह होना चाहिए आमजनता को हक और अधिकार कैसे मिले, मूलभूत सुविधाओं का विकास कार्य का करके क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, नहरी क्षेत्र, पानी सहित सभी समस्याओं का निष्पक्षता और पारदर्शिता से समाधान कैसे हो जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और सुशासन संकल्प लेकर चलेंगे तभी क्षेत्र का विकास होगा।