
- कोरबा : जिले में दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. झमाझम हुई बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से राहत पहुंचाई है.जिले में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. दोपहर के बाद से बदले मौसम के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.जिले में मानसून के आगमन की बात हो रही थी. सोमवार शाम को हुई झमाझम बारिश ने मानसून के आगमन के संकेत दिए हैं.