
👉 *नगरपालिका परिषद में भाजपा रालोद सभासद दल नेता गुरमीत सिंह के साथ घटित घटना व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है जल्द न न्याय न मिलने पर दलित समाज की महापंचायत बुलाने की चेतावनी दी है*
गंगोह- नगरपालिका परिषद में भाजपा रालोद सभासद दल नेता गुरमीत सिंह के साथ घटित घटना व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। जल्द न न्याय न मिलने पर दलित समाज की महापंचायत बुलाने की चेतावनी दी है।
मौहल्ला टांकान में आयोजित बैठक में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर नाराजगी जताते हुए सुबलेश प्रधान ने दलित सभासद की रिपोर्ट दर्ज न होने को उत्पीडन की संज्ञा देते हुए अविलम्ब रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। अंकित, अक्षय, अभिषेक, शीसपाल, ब्रजपाल, संदीप, योगेश, रोहताश, अमित, मिंटू, नीटू , सोनू आदि मौजूद रहें।