
हरपालपुर,हरदोई।सोमवार से प्रारम्भ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा डायरिया कंट्रोल के तहत मण्डल अध्यक्ष राकेश मिश्रा , अभिराम सिंह , की उपस्थिति मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं डायरिया कंट्रोल के सफल संचालन हेतु उद्धघाटन एवं जागरूकता रैली तथा शपथ ग्रहण समारोह किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद पाण्डेय,ग्राम प्रधान दयालपुर श्री मनोज राठौर ,बीपीएम श्री मनोज तिवारी,बीसीपीएम श्री हर्ष वर्धन,एच एस श्री श्याम सिंह,यूनिसेफ प्रतिनिधि श्री अजीत सिंह (BMC)WHO मॉनिटर ,फार्मासिस्ट,आशा सांगिनी आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकात्री इत्यादि स्टाप मौजूद रहा।