
छह महीने से आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन के लिए चक्कर काट रही महिला, केंद्र संचालक ने ठगे 2000 रुपये
कौशाम्बी : सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार
कार्ड में संशोधन करवाने निकली चम्पा देवी को पिछले छह महीनों से सहज जन सेवा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। चम्पा देवी, पत्नी मतऊ प्रसाद, वार्ड नं. 1 डीहा सरैया निवासिनी ने आरोप लगाया है कि वार्ड नं. 9 चायल खास स्थित सहज जन सेवा केंद्र के प्रभारी रविशक साहू ने उनसे आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन हेतु ₹2000 की मांग की थी। चम्पा देवी के अनुसार, उन्होंने संशोधन के लिए बताई गई राशि केंद्र संचालक को दी, लेकिन छह महीने बीतने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो संचालक ने बहाना बनाते हुए कहा कि “कल आना”। इतना ही नहीं, उसने कहा इतने पैसे से संशोधन नहीं होगा दोबारा मांग किया ₹5000 देने पर आधार संशोधन और वृद्धा पेंशन दोनों का काम तुरंत करवा दिया जाएगा। चम्पा देवी ने भरोसा करते हुए ₹5000 की अतिरिक्त राशि भी दे दी। अब जब वह केंद्र जाती हैं तो संचालक रविषेक साहू उन्हें भगा देता है और कहता है कि “जो लिया था, वह तुम्हारे काम में खर्च हो गए अब कुछ नहीं मिलेगा।”
पीड़िता का कहना है कि वह इस धोखाधड़ी से अत्यंत परेशान हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है और वृद्धा पेंशन के सहारे गुजारा करना चाहती थीं, लेकिन अब न तो आधार कार्ड में संशोधन हुआ और न ही पेंशन का लाभ मिल सका। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर igrs कर प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की जांच कराने की भी गुहार लगाई है।
कौशाम्बी संवाददाता: प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़
मोबाइल नं- 6307111549