चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को 4 जुलाई तक जमा करना होगा व्यय लेखा

कलेक्ट्रेट सभागार तथा निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय सिद्धार्थनगर में होगा सम्पन्न

सिद्धार्थनगर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लोकसभा क्षेत्र 60-डुमरियागंज में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखे को दाखिल करने के सम्बन्ध में एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम एवं लेखा समाधान बैठक आहूत किया गया है। फैसिलिटेशन कार्यक्रम 26 जून 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से सायं 02:00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार, लेखा समाधान बैठक 29 जून 2024 दिन शुक्रवार प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार तथा निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2024 दिन वृहस्पतिवार प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय सिद्धार्थनगर में सम्पन्न होगा। उपरोक्त तिथियों में समस्त प्रत्याशीगण स्वयं अथवा उनके द्वारा अधिकृत/नामित निर्वाचन एजेंट उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं लेखा समाधान बैठक में निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों यथा व्यय पंजिका, बिल, बाउचर, बैंक स्टेटमेन्ट, कैशबुक, आय-व्यय पंजिका इत्यादि के साथ प्रतिभाग करें। उक्त आशय की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

Exit mobile version