
चांदा पुलिस ने राह गीरों को पिलाया शरबत
चाँदा ।। सुल्तानपुर
ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार के अवसर पर विभिन्न स्थालों पर प्रसाद एवं शरबत आदि का वितरण किया गया।
स्थानीय चाँदा कोतवाली के परिसर में हाइवे के किनारे पुलिसकर्मियो ने राहगीरों और आम लोगों में शरबत बूंदी का वितरण किया।ताकि लोगों को भीषण गर्मीं में थोड़ी राहत मिल सके।इस मौके पर थानध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, यस आई तीर्थराज सिंह चुन्नुलाल अश्वनी वर्मा पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।