
अनूपपुर कोतमा थाना अंतर्गत समीप के ग्रामों में इस लगातार कई महीनों से घर घर में जहरीली शराब बना कर बिक्री की जा रही है , कई बार प्रशासन को इस बात की जानकारी देने के बाद भी प्रशासन के द्वारा केवल औपचारिकताएं जी पूरी की जाती रही है , कोतमा थाने के सबसे नजदीकी ग्राम बगईहा टोला जो लगभग कोतमा थाने से 2या 3 किलोमीटर की दूरी पर है जहा लगभग ज्यादातर घरों में शराब बनाकर बेचा जा रहा है जिसमे कोतमा समेत आसपास के क्षेत्रों तक के लोगो का जमावड़ा देखने को मिलता है प्रशासन को इस बात की जानकारी होने के बाद भी खुले आम जहरीली शराब बनाकर बेचना कही न कही संदेह पैदा करती है ।