
अपने गांव शहर देश को हराभरा बनाए रखने के लिए शासन ही नही अपितु प्रत्येक नागरिक का अपना एक कर्तव्य होता है। इसी सन्दर्भ मे आगामी 10जून से महाराष्ट्र के पूरे राज्य भर मे ग्रीन महाराष्ट्र वृक्षारोपण चैलेंज 2024शूरू किया जा रहा है। इस अभियान के जरिए लोगों को कम से कम एक वृक्ष लगाने के साथ तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की जा रही है। लोगों से अपने लगाए पेड़ के साथ सेल्फी लेकर ‘हैशटैग ग्रीन महाराष्ट्र 2024’सोशल मीडिया पर साझा करने अपील की जा रही है। जिससे वृक्ष लगाने के साथ साथ उसके देखभाल की जिम्मेदारी को भी समझ सके । सोशल मीडिया पर लोगों को साथ मे जोड़कर वृक्षारोपण करने वाले ‘डाॅ•प्रशांत भामरे’जी एक सरकारी अधिकारी हैं। जो कि राज्य के कृषी मंत्री श्री धनंजय मुंडे जी के निजी सचिव बतौर काम कर रहे हैं। श्री भामरे जी का कहना है कि सरकार तो हरियाली पर्यावरण बचाने के लिए अपने स्तर पर काम करती ही है। परंतु देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पर्यावरण सुरक्षित रखना एक आम आदमी का भी कर्तव्य होना चाहिए। मानसून का मौसम वृक्षारोपण के लिए सबसे उचित होता है इसलिए इस समय को यह कार्य करने हेतु चुना गया है। सबसे ज्यादा वृक्ष लगाने पर डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।