
मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव के ग्राम पंचायत निधानी के पोषक ग्राम सूंटीकरी में कृषि विभाग द्वारा किसानों को नई तकनीक खेती करने जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया इसके साथ खाद बीज और धान की जादा नई उपज के लिए जानकारी दी गई वीडियो के माध्यम से किसान भाइयों को साथ में केमिकल और हानिकर्क दबाइयों से बचने के भी बताया गया आपको बता दें आज ग्राम सूंटीकरी में कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे और किसानों को धान की ज्यादा उपज के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया