A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमंडलामध्यप्रदेश

ग्राम ठरका में डायरिया का प्रकोपः उल्टी-दस्त से पीड़ित 15 ग्रामीण पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य और पीएचई की टीम मौके पर पहुंची

हेमंत नायक(लकी)मंडला मध्य प्रदेश 

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

ग्राम ठरका में डायरिया फैलने की खबर पर जिला अस्पताल पहुंचे जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमठ

मंडला जिले के ग्राम ठरका में डायरिया फैलने की खबर है। उलटी दस्त की शिकायत के बाद करीब 15 लोगों को मंडला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक रूप से ग्रामीण पेयजल के माध्यम से संक्रमण फैलने का अंदेशा जता रहे हैं।

Related Articles

ग्राम ठरका से आज सुबह भी बीमार मरीज अस्पताल पहुंचे।

ग्राम ठरका पीएचई मंत्री संपतिया उइके के गृहग्राम से लगा हुआ है। खबर सामने आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। गांव में स्वास्थ्य और पीएचई की टीम को भेजा गया है। गांव में नल योजना से सप्लाई होने वाले पानी का सैंपल लिया गया और दवाई आदि का छिड़काव किया जा रहा है।

ठरका गांव में पानी के सैंपल लेते पीएचई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी।

पीने के पानी की वैकल्पित व्यवस्था की

उल्टी दस्त के मरीजों की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। नल जल से सप्लाई होने वाले पानी से संक्रमण की आशंका को देखते सप्लाई बंद कर दी गई है। यहां पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के लिए टैंकरों से पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।गामीणों के लिए वैकल्पित पीने के पानी की व्यवस्था टैंकरों से की गई।

जांच के लिए सैंपल लिए

सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमठ ने बताया है कि शनिवार रात को उलटी दस्त की शिकायत आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य और पीएचई की टीम को रवाना किया गया। रात में करीब 11 लोगों को गांव से जिला अस्पताल लाया गया और सुबह भी कुछ लोग आए हैं। प्राथमिक तौर पर नल जल से सप्लाई होने वाले पानी से संक्रमण की आशंका को देखते हुए पीएचई ने पानी के सैंपल लिए हैं और दवाई डलवाई जा रही है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने के लिए पहुंचे जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कुमठ।

पेयजल से संक्रमण फैलने की संभावना

सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने बताया कि ठरका से करीब 15 लोग उलटी दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल में आए हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और मेडिकल स्पेशलिस्ट के माध्यम से उनका इलाज चल रहा है। एक दो को छोड़कर सभी की स्थिति अभी संतुलन में है। डॉ. धुर्वे ने कहा कि संभावना है कि पेयजल के माध्यम से यह संक्रमण हुआ होगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!