
गोपालगंज बरौली में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार भारी संख्या में मोबाइल,सिम, और लेपटॉप बरामद
बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार स्थित एक मकान मे ऑनलाइन सेटप लगा कर साइबरक्राइम करने वाले छह अपराधियों कों पुलिस ने गिरफ्तार कर ली, इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयहिन्द यादव ने बताया की गुप्त सूचना मिली की एक मकान के कमरे मे कुछ साइबर अपराधी सक्रिय है, सूचना मिलने के बाद टिम गठित कर छापेमारी की गई, छापेमारी के क्रम मे छह अपराधियों को गिरफ्तार
किया गया पुलिस गिरफ्त मे आये अपराधियों मे मिरगंज थाना क्षेत्र के सबेया गाँव का शैलेश कुमार, थावे थाना क्षेत्र के मठगौतम गाँव का अंशु कुमार, नवीन कुमार सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गाँव का जीतू कुमार,धनौती थाना क्षेत्र के पटेल मोड़ का मोहित कुमार, जामो थाना क्षेत्र के जियादी टोला गाँव का प्रमोद यादव शामिल है, उनके पास से दो इंटरनेशल सिम,ग्यारह इंडियन सिम, पांच एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, नौ चार्जर, दो टैब, अठारह मोबाईल, दो लैपटॉप, एक पासपोर्ट, बरामद की गई, छापेमारी
दल मे पुलिस निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, बरौली थानाध्यक्ष जयहिन्द यादव, महमदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, दरोगा पिंटू कुमार, आंनद कुमार सिंह, बीएचजी अरशद अली, सुबास कुमार, चौकिदार अफताब आलम शामिल थे, पुलिस पुरे मामले की गहन से जाँच कर रही है