
गोण्डा : कोतवाली नगर क्षेत्र के परेड सरकार में शुक्रवार की देर रात मन्दिर से पूजा कर वापस घर लौट रहे एक युवक पर एक सेवानिवृत फौजी ने हथगोले से हमला कर दिया जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया युवक की मां ने सेवानिवृत फौजी पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है और इस प्रकरण में नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है घायल की मां सुमन यादव ने बताया कि उनका पुत्र शिवम् यादव शुक्रवार की रात प्रतिदिन की तरह गांव के पास मन्दिर में पूजा करने गया था वहां से वापस लौटते समय इसी गांव के रहने वाले एक सेवानिवृत फौजी ने उसके बेटे को रास्ते में रोककर उस पर हथगोले से हमला कर दिया घायल युवक की मां ने आरोप लगाया है कि सेवानिवृत फौजी ने फायरिंग भी की है जिससे उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली ने बताया कि मां सुमन यादव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच कराई जा रही है। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा