
*** प्राइवेट बस के ऊपर गिट्टी से भरा डंपर पलटा, 12 लोगों की मौत की आशंका ***
— तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल, खुटार में गोला रोड पर हुआ भीषण
— पुलिस आसपास के लोगों के सहयोग से बचाव कार्य मे जुटे, कई बच्चे और यात्री बस के नीचे दबे होने की आशंका
— डीएम, एसपी शाहजहांपुर, सीओ, एसडीएम पुवायां, सीओ एसडीएम गोला कई थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे
खुटार। शनिवार रात 11:00 बजे के खुटार गोला रोड पर ढाबे के किनारे खड़ी एक प्राइवेट बस को गिट्टी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी और डंपर बस के ऊपर पलट गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद बस और डंपर के नीचे दबे लोगों को मुश्किल बाहर निकल गया और उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। बताया जाता है कि यह बस जनपद सीतापुर से पूर्णागिरि माता रानी के दर्शन करने के लिए जा रही थी, खुटार में यह लोग ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके हुए थे। बस को चालक सड़क के किनारे लग रहा था। तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर आ गए है।