मानकों पर खरे नहीं उतरे 25 खाद्य सैंपल, अब होगी कार्यवाही
धौलपुर, 14 मई। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे “शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत 4 अप्रैल 2024 से 2 फरवरी 2025 तक जिलेभर से लिए गए 205 खाद्य पदार्थों के नमूनों में से 25 नमूने जांच में अवमानक और असुरक्षित पाए गए हैं।
इन नमूनों में पनीर, घी, खोया, मिठाई, नमक, सूजी और दूध से बने अन्य उत्पाद शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ.धर्म सिंह मीणा ने बताया कि इन नमूनों की जांच कर संबंधित 19 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किए जा चुके हैं। शेष में कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि इसमें संबंधित के खिलाफ जुर्माने और सजा का प्रावधान है। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि कार्रवाई आगामी दिनों में और तेज की जाएगी ताकि मिलावटखोरी पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।
“इन प्रतिष्ठानों के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे”
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार धौलपुर जिले में सबस्टेण्डर्ड पाए गए सैंपल में मैसर्स श्री हरी डेयरी एण्ड फूड प्रोडक्ट रीको धौलपुर, मै० ताम्बी 3 चिलिंग एण्ड मिल्क प्रो० रीको धौलपुर मै० पंजाब पनीर भण्डार, आरएसी के सामने जीटी रोड धौलपुर मै० जैसवाल फूड प्रो० मांगरोल रोड मनियां धौलपुर, मै० भोले बाबा मिल्क एण्ड फुड प्रो० रीको धौलपुर मै० शास्त्री डेयरी, चौपडा मंदिर धौलपुर, मै० पप्पू जाट ढाबा तोरदनियाल जीटी रोड धौलपुर, मै० राजेश मिष्ठान भण्डार, नकटपुरा धौलपुर, मै० रामस्वरूप बघेल मावा निर्माता, मनिया धौलपुर, राजेन्द्र मिल्क सप्लायर, टांडे का पुरा मनिया धौलपुर, सुभाष मावा निर्माता, दिघी राजाखेड़ा धौलपुर, मै० करतार मावा निर्माता, अम्बरपुर राजाखेडा धौलपुर, मै० रामलखन मावा निर्माता, परसे का पुरा बसेडी धौलपुर, मै० राधेश्याम मावा मिल्क सेंटर, भोना का पूरा बोथपुर�