
…………….प्रेस विज्ञप्ति………….
आज दिनांक 11.06.2024 को थानाध्यक्ष, सिविल लाइन थाना को वादी द्वारा सूचना दी गई की इनकी माताजी ASI मंजुला सिंह, कोतवाली थाना डायल 112 में पदस्थापित है, जो सिविल लाइन थाना के सामने V-2 मॉल के पीछे नूर कॉलोनी में रहती है। कल रात से इनकी माताजी कॉल रिसीव नहीं कर रही है।
सूचना प्राप्त होते ही, सिविल लाइन थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारी को प्राप्त सूचना से अवगत कराते हुए, थाने के अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के साथ सूचक द्वारा बताए गए पता पर पहुँचे तो पाए की घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर, एक महिला को कुर्सी पर बैठे हुए पाया गया, जिनकी जाँच पर वो मृत पाई गई। मृतका की पहचान ASI मंजुला सिंह के रूप में की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत घटनास्थल के निरीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), गया को घटनास्थल पर भेजा गया।
नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), गया द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर, वहाँ का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जाँच में यह प्रतीत होता है कि उनकी मृत्यु हृदयाघात के कारण हुई है। मृतिका के शव को आगे की जांच और पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया है। जिसके पश्चात्, ASI मंजुला सिंह को श्रद्धांजलि और शोक सलामी देने के लिए, उनके पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र, गया लाने के लिए आदेशित किया गया है।
इस संबंध में सिविल लाइन थाना द्वारा थानास्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज