
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कैमूर जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के फल स्वरुप कैमूर जिले के सभी विधानसभा का मतदान प्रतिशत विगत 2019 के हिसाब से ज्यादा रहा है विकास आयुक्त ने बताया कि 2019 में मतदान प्रतिशत 57.34 था वही 2024 में 59.60 रहा है इसका कारण यह रहा है कि कैमूर जिले में आचार
संहिता लागू हुए तभी से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा था ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके जिसका परिणाम यह रहा कि विगत 2019 से 2024 का मतदान प्रतिशत अधिक रहा विगत वर्ष के मतदान प्रतिशत से ढाई प्रतिशत अधिक रहा बताया गया कि कुछ प्रतिशत कमी इसलिए हुआ कि इसका कारण हीट वेव की वजह से मतदाता बुथ तक नहीं पहुंच सके उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने कहा कि हम सभी मतदाता बंधु का दिल से धन्यवाद करते हैं