
राज्य शासन ने कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना की अवकाश अवधि में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी को कलेक्टर जबलपुर का प्रभार सौंपा है।
अनय द्विवेदी जो वर्तमान में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक के पद पर कार्यरत हैं, अब दीपक सक्सेना की अनुपस्थिति में कलेक्टर जबलपुर के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे अनय द्विवेदी के पास प्रशासनिक अनुभव और दक्षता है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि जबलपुर जिले में सभी सरकारी कार्य सुचारु रूप से चलते रहें द्विवेदी को यह अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए राज्य शासन ने उन पर विश्वास जताया है कि वे इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलता पूर्वक निभाएंगे। जबलपुर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था और विकास कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी।