Uncategorized

एसपी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस ऑफिसर मेस में किया पौधरोपण

पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी: एसपी

श्रवण साहू, धमतरी।पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा पुलिस ऑफिसर्स मेस धमतरी में छायादार व फलदार पौधों को रोपित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस 2024 में प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है जिस पर चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करके पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करना है, और हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

साथ ही उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार, उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, असि.कमांडेंट सीआरपीएफ., आशुतोष अवस्थी, परि.उप पुलिस अधीक्षक सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, सउनि.रामावतार राजपूत, प्रआर.डिगेश शर्मा सहित पुलिसकर्मी के साथ पौधरोपण किया गया।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!