
कुशीनगर जनपद के हाटा नगर पालिका परिषद के ई रिक्शा द्वारा बनाए गए संगठन ने अवैध वसूली के विरुद्ध जिलाधिकारी के समक्ष लगभग सौ से अधिक लोगो जाकर अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन दिया है।
ई रिक्सा धारकों ने आरोप लगाया की आज जहा सरकार रोजगार देने के लिए बिजनेस का बढ़ावा दे रही है,वही सबसे कम पैसे कमाने वाले ई रिक्शा धारकों से अवैध वसूली हो रही है। जब की दूसरे किसी भी जिले में ई रिक्सा से स्टैंड की वसूली नही होती है ।
वही हाटा नगर के नगर अध्यक्ष रामानंद सिंह ने हाटा का स्टैंड ई- रिक्शा के लिए फ्री किया हुआ है। लेकिन उनके आदेशों को ताक पर रखकर अवैध रूप से स्टैंड की वसूली जारी है,जिनके विरुद्ध ज्ञापन दिया गया।जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा की जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विनय गुप्ता,जसविंदर रावत,पवन कुमार,अनुराग,जयप्रकाश,मोहन,सुबास,श्रीराम इत्यादि सैकड़ों ई रिक्शा धारक मौजूद रहे।