A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

इलाज के लिए भारत आए एक बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी गई

 

इलाज के लिए भारत आए एक बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी गई।

निज संवाददाता: बांग्लादेश के जेनाइदाह से अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे।

भारत आने के बाद वह भारत के पश्चिम बंगाल के बराहनगर में अपने मित्र गोपाल विश्वास के घर रुके। वहीं, इलाज के लिए आने के बाद अनवारुल अजीम अचानक कैसे गायब हो गये, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Related Articles

इतना ही नहीं, जब सांसद अनवारुल अजीम की तलाश शुरू हुई तो पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनका नेटवर्क लोकेशन आखिरी बार बिहार के मुजफ्फराबाद में पाया गया.

समाचार सूत्रों के अनुसार, 13 मई को गोपाल बराहनगर स्थित अपने दोस्त गोपाल विश्वास के घर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद से सांसद अनवारुल से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।

परिणामस्वरूप, वह मुझे फ़ोन संदेशों में बताता रहा कि वह दिल्ली जा रहा है। अनवारुल ने ढाका में अपने परिवार को मैसेज के जरिए बताया, यही मैसेज उसके दोस्त के नंबर पर भी आता है.

लेकिन ऐन वक्त पर मामला उलझ गया, अनवारुल अजीम के बराहनगर के दोस्त गोपाल विश्वास ने बांग्लादेशी सांसद की बेटी तक संदेश पहुंचा दिया. उन्होंने बिधाननगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई।

नतीजा यह हुआ कि लापता होने के 9 दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। और फिर बांग्लादेश के लापता सांसद का रहस्य गहराता जा रहा है. इस बीच बांग्लादेश पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि जनेइदाह-4 के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई है!

मालूम हो कि बांग्लादेश पुलिस ने 2 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. वे कोलकाता से बांग्लादेश लौट आये। बांग्लादेश लौटने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में लिए गए 2 लोगों में से एक का नाम अमानुल्लाह भी बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनसे पूछताछ में कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या की जानकारी मिली है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!