Uncategorized

आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत न्यूज लाइफ टीवी चैनल आगरा की ब्रैकिग न्यूज गोशाला में भूख से गाय मरने का आरोप।

आगरा से ब्रैकिंग न्यूज वन्दे भारत न्यूज लाइफ अस्थाई गोशाला में भूख से गाय गोवंशो के मरने का आरोप,
मृत पड़ी गायों के ग्रामीण व्दारा सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो किए वायरल, गोशाला में चारों तरफ फैल कीचड़ पशुओं के लिए ठीक नहीं व्यवस्था है, लाखों खर्च होने के बावजूद भी ज़िम्मेदारों की देखने को मिल रही लापरवाही, गोशाला में पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था नहीं हो रही है, पूर्व में कई गायों की मृत्यु हो चुकी है, ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में जांच करने की मांग उठाई और जांच करने की कार्रवाई करने के आदेश दिए जाय। बाह ब्लांक क्षेत्र के रैपुरा भदौरिया का मामला है।।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!