सुमिता शर्मा चंद्रपुर महाराष्ट्र:
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद देश में कई चीजें बदल जाएंगी और इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिलेगा। इससे पहले भी आम जनता को चिंतित करने वाली और कुछ हद तक निराश करने वाली खबर हाल ही में सामने आई है, जहां यह साफ हो गया है कि जेब पर कैंची चलेगी।
3 जून 2024 से देशभर में अमूल दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई हैं। अमूल कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल, अमूल शक्ति की कीमतों में बढ़ोतरी की गई ह। अमूल ही नहीं पराग, मदर डेयरी भी देशभर में बढ़ाएंगी दूध के दाम!
दूध की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल टी स्पेशल की कीमत 64 रुपये और अमूल शक्ति की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यानी आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध अब 32 रुपये, 500 एमएल अमूल स्टैंडर्ड 29 रुपये, अमूल फ्रेश 26 रुपये और अमूल टी स्पेशल 30 रुपये प्रति 500 एमएल मिलेगा। फिलहाल कहा जा रहा है कि सिर्फ दूध ही नहीं बल्कि अमूल का दही भी महंगा हो गया है।
1 अप्रैल 2023 यानी करीब 14 महीने बाद अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले भी दूध की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी । गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के अनुसार, दूध की कीमत में बढ़ोतरी शनिवार से गांधीनगर, सौराष्ट्र और अहमदाबाद के बाजारों में लागू कर दी गई है।
कंपनियां आमतौर पर दूध के दाम बढ़ने के पीछे की वजह नहीं बताती हैं । लेकिन, इस बार कहा गया है कि परिवहन की लागत, गर्मी के कारण चारा/चारे की कमी और कुछ अन्य कारणों से दूध के दाम में बढ़ोतरी लागू की गई हैं ।दूध उत्पादक संघों और सहकारी समितियों ने भी किसानों को दूध की बिक्री के बाद मिलने वाले रेट में बढ़ोतरी की मांग की थी, जिसके बाद देखने में आया है कि रेट में यह बढ़ोतरी हुई है। साथ ही मदर डेयरी के दूध के कीमतों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है ।