
आज से नवतपा का प्रारंभ हो गया है और मौसम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। नवतपा के पहले दिन ही अनूपपुर कोतमा क्षेत्र में मौसम काफी गर्मी भरा रहा तेज तपन और गर्मी की वजह से लोग परेसान दिखे मौसम के इस प्रकार गर्मी और तपन से लोगो के साथ साथ जानवरो का भी हल बेहाल होता नजर आया ।