*हमीरपुर से चयनित 100 युवा बनेंगे “आपदा मित्र”, लखनऊ में मिलेगा विशेष प्रशिक्षण* जनपद हमीरपुर में आपदा प्रबंधन की तत्परता को और अधिक मजबूत बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 100 युवा स्वयंसेवकों (आपदा मित्रों) का चयन किया जा रहा है। किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित बचाव व राहत कार्यों में सहयोग हेतु इन युवाओं को विशेष प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) द्वारा लखनऊ में प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 24 अप्रैल 2025 को हमीरपुर से लखनऊ भेजा जाएगा। समस्त व्यवस्थाएं जैसे – यात्रा, आवास, भोजन आदि SDRF द्वारा की जाएंगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, आईडी कार्ड, "आपदा मित्र" बचाव किट तथा बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 22 अप्रैल 2025 तक अपने तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आपदा मित्र बनने हेतु पात्रता मानदंड निम्नवत हैं – 1. आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (पूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त चिकित्सक एवं सिविल इंजीनियरों को छूट)। 2. निवास: हमीरपुर जनपद का निवासी होना अनिवार्य। 3. शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम कक्षा 7 उत्तीर्ण। 4. स्वास्थ्य: शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से स्वस्थ (चिकित्सा प्रमाणपत्र आवश्यक)। 5. स्वयंसेवकों की भागीदारी: कम से कम 20% प्रतिभागी NYKS, NCC, NSS या भारत स्काउट्स व गाइड्स से होने चाहिए। शेष चयन में इनको प्राथमिकता दी जाएगी: पूर्व सैनिक अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा, होम गार्ड्स से जुड़े कार्मिक 6. महिला सहभागिता: महिलाओं को प्रोत्साहन व प्राथमिकता। 7. अनुभव: आपदा प्रबंधन या राहत कार्यों में पूर्व अनुभव रखने वालों को वरीयता। 8. विशेष कौशल: तैराकी जानने वालों को प्राथमिकता। जिला प्रशासन युवाओं से अपील करता है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर समाज सेवा में योगदान दें एवं "आपदा मित्र" बनकर अपने जिले को आपदा प्रबंधन में सशक्त बनाने में सहयोग करें। -- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर