
सीकर. अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरूषोतम शर्मा ने बुधवार को पलसाना ब्लॉक के चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीसीएमओ पलसाना डॉ. नितेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानोली का निरीक्षण किया। इस दौरान लू-तापघात से बचाव उपचार के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही दवा योजना के तहत संस्थान में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए दवा वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। रोगियों के लिए ओपीडी की पर्ची के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने तथा गर्भवती महिला के स्वास्थ्य की जांच व शीघ्र एएनसी पंजीकरण व बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के निर्देश देते हुए उन्होंने सीएचसी रानोली के भवन निर्माण में लगाए जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने, सीएचसी में साफ सफाई के निर्देश दिए।