A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडला

108 एंबुलेंस में मरीज़ की जगह सवारियां ढोने का विडियो वायरल

108 एंबुलेंस में मरीज़ की जगह सवारियां ढोने का विडियो वायरल

शिवम यादव की रिपोर्ट आपकी और हमारी जिंदगी से खिलवाड़ का सबसे बड़ा खुलासा l
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस 108 वाहन में , एक ओर से सवारी बैठाकर दूसरी जगह में लाकर छोड़ने का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है l वायरल वीडियो में दावे से देखा जा रहा है कि कैसे एक एंबुलेंस 108 वाहन में सवारियों को ठूस- ठूस कर भर एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाकर कैसे उतारा जा रहा है l पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत का है l

जिसमें यह वाहन एंबुलेंस 108 क्रमांक mp 02 za 0625, मवई मुख्यालय के अंतर्गत क्षेत्र की है l

*कैसे आया मामला आया सामने*?

दरअसल यह एंबुलेंस बिछिया की ओर से 108 वाहन में सवारियों को बिठाकर अंजनिया के देशबंधु कार्यालय के सामने शुक्रवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे लाकर उतरती है l तब तक किसी की नजर इस ओर जाती है और वीडियो बना लिया जाता है l

बाद में एंबुलेंस चालक वाहन को लेकर निकल जाता है फिर पता चलता है कि वाहन चालक 108 एम्बुलेंस को अंजनिया उप स्वास्थ्य केंद्र में खड़ा कर लेता है l मामले की भनक मीडिया को लगती है l इस दौरान स्थानीय मीडिया मौके पर पहुंच चालक से बात करना चाहती है तो एंबुलेंस चालक जानकारी देने से बचते नजर आता है l और नियम को ताक में रख मरीजो का डेटा वेरीफाई रजिस्टर पर गलत जानकारी डालकर अपनी मनमानी करता है और मीडिया को यह भी बोलता है कि मुझे नौकरी का भय नहीं है l

*डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एंबुलेंस 108 से की गई बात*?

वीडियो वायरल सहित इस बात की जानकारी मंडला डिस्ट्रिक्ट मैनेजर 108 एम्बुलेंस कपिल शर्मा को दी जाती है l उनके द्वारा कहा जाता है कि आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है और मेरे द्वारा भी देखा जा रहा है कि कैसे यह 108 वाहन में सवारियों को बिठाया गया है l फिलहाल एंबुलेंस चालक से इस संदर्भ में बात की जा रही है l पूर्ण रूप से जानकारी लिए जाने के बा

द ही आपको इस मामले में जानकारी दे दी जाएगी l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!