
*बिछवां* थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर को बीती रात निशाना बनाया गया। चोरों ने गेट की सरिया तोड़ दी और अंदर घुस गए। चोरी के इरादे से घुसे चोरों ने उड़ाया दान पात्र। पुजारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर छानवीन शुरू कर दी है।
मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के गांव सहारा में जाहरवीर बाबा का मंदिर गांव से बाहर बना हुआ है। बीते शुक्रवार की रात में किसी समय अज्ञात चोर मंदिर पर पहुंचे और मंदिर के गेट की सरिया काटकर मंदिर में प्रवेश कर गए। चोर मंदिर में रखा दानपात्र उठा ले गए। सुबह मंदिर के पुजारी रिपुदमन सिंह को मंदिर में चोरी होने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। दानपात्र में लगभग एक हजार रुपए की नकदी थी जिसे चोर ले गए

। मंदिर के पुजारी रिपुदमन सिंह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हन्नूखेड़ा एस आई सुग्रीव सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुँचे और लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। मंदिर से चोरी होने पर ग्रामीणों में रोष है।