
बिरनो (गाजीपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर में 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार की रात्रि में भैंस चोरी करने के नियत से घुसे यूवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुलाई कर दी फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र में पहले भी हुई दर्जनों भैंस चोरी की घटनाओं के बाद पशुपालक पशुओं को लेकर सतर्क थे ।
तभी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार की देर रात भैंस चोरी करने पहुंचें युवक को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया और जब नाम पता पुछा गया तो जोर-जबरदस्ती के साथ गाली देने लगा, तो ग्रामीणों ने जमकर धुलाई कर दी और बिरनो पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले डाल दिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मुख्तार खान पुत्र स्व भोलू खान निवासी नोनहरा के रुप में हुई है।
इस संदर्भ में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नोनहरा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
इसके ऊपर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।