
*जालोर*
सांचौर के बागोड़ा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और बीयर के 40 कार्टन बरामद किए हैं। साथ ही अवैध शराब ले जाने में प्रयुक्त कार को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी में भारत माला रोड से आई कार ने नाकाबंदी तोड़ दी। ड्राइवर ने कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को पीछे आते देख कार का संतुलन बिगड़ गया। धुंबडिया इलाके में कार सड़क किनारे खेत में की हुई तारबंदी में घुस कर कार रुक गई।
इसके बाद पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो इसमें राजस्थान निर्मित अवैध शराब व बीयर के 40 कार्टन मिले। साथ ही कार ड्राइवर सिवाड़ा निवासी दीपाराम पुत्र गोंदा राम कलबी (25) को गिरफ्तार किया। इस दौरान उसका साथी अर्जुन दास पुत्र उत्तम दास वैष्णव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर दीपाराम को गिरफ्तार किया गया है।