
धेंसा। नगरा पावर हाउस में आने वाले बीस गांवों की बिजली मंगलवार रात्रि दो बजे से बाधित है। गांव में अंधेरा होने के अलावा छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मंगलवार रात बारिश व आंधी से नगरा पावर हाउस के देवरा फीडर में आने वाले 20 गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया। जो बुधवार सुबह तक चालू नहीं हो सका। जबकि बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में समस्या खड़ी हो गई है। बुधवार देर शाम तक देवरा फीडर के साहा, मनोहरी, बनरही, निपनिया, हड़कौली, सेबुई सहित 20 गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सका।
इस संबंध में नगरा पावर हाउस के जेई सुभाष गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात आंधी आने से बिजली खराब हो गई थी, लाइन मैन सही कर रहे हैं। कुछ देर में सप्लाई बहाल हो जायेगी।