
अंबाला। एक महीने से शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण पंजाब की और जाने वाली अधिकतर बसें लंबे मार्ग से होते हुए पटियाला, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जा रही हैं। जबकि राजपुरा की और जाने वाले यात्रियों को पहले जीरकपुर फिर राजपुरा जाना पड़ रहा है।
इस तरह से उन्हें राजपुरा जाने के लिए 80 किलोमीटर का सफर 90 रुपये में करना पड़ रहा है। जबकि पहले यह सफर 35 किलोमीटर का था और 45 रुपये में राजपुरा पहुंचते थे। ऐसे में राजपुरा के यात्रियों को छावनी बस अड्डे पर घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है।
राजपुरा की नहीं मिल रही सीधी बस
छुटमलपुर निवासी अनस ने बताया कि वह राजपुरा में वेल्डर का काम करता है कई दिनों बाद वह अपने घर गया था अब वह वापस अपने काम पर जा रहा है। इसके लिए वह अंबाला छावनी पर एक घंटे से राजपुरा की बस की इंतजार कर रहा है। न तो बस आ नही है पूछने पर पता चला कि राजपुरा की सीधी बस नही है
सहारनुपर निवासी कुलदीप ने बताया कि उसे 35 किलोमीटर का सफर 80 किलोमीटर तय कर राजपुरा जाना पड़ रहा है। राजपुरा जाने के लिए बसे लालड़ू ,जीरकपुर होते हुए राजपुरा पहुंच रही है। पहले व आधे से पौने घंटे में राजपुरा पहुंच जाता था लेकिन अब डेढ़ घंटा लग रहा है राजपुरा जाने में।
शंभू सीमा बंद होने के कारण बसें लालडू होते हुए जीरकपुर जा रही हैं, इसके बाद वह बसें चंडीगढ़ की और निकल जाती है। इसके बाद राजपुरा के यात्री जीरकपुर उतरकर वहां से राजपुरा जा रहे हैं। धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी।