Uncategorized

बल्लारपुर की जनता बाघ तेंदुए की दहशत में

वनमंत्री उद्घाटन लोकार्पण में व्यस्त

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र :
विगत कुछ दिनों से बल्लारपूर में अलग अलग ठिकानों पर बाघ और तेंदुए ने यहां के नागरिकों पर हमले कर दहशत मचा रखी है। अनेक लोगोंको अपनी जान सेहाथ धोना पड़ा है और कई लोग घायल भी हुए है अभी चार दिन पूर्व बुधवार को सुबह पंडित दीनदयाल वार्ड में सुबह 8 बजे के करीब तेंदुए ने एक पांच वर्षीय बालिका पर हमला किया, लेकिन उस बालिका के चाचा की सतर्कता से बच्ची की जान बच तो बच गई लेकिन अभी भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। यही दीनदयाल वार्ड की एक महिला अपने पति के साथ बकरिया चराने गई थी वही बाघ ने उसपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था । वही बुधवार के ही दिन जंगल में लकड़ी लेने गए राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी एक 53 वर्षीय व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर उसकी हत्या की यह दोनो घटनाएं उस दिन की है जिसके एक दिन पहले बल्लारपुर में विधायक तथा वनमंत्री मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री के साथ नवनिर्मित बोटेनिकल गार्डन का लोकार्पण किया था।

दूसरे ही दिन विधायक मुनगंटीवार को लोकसभा की चंद्रपुर सीट मिलने का ऐलान हुआ और उसी दिन ये दोनो घटनाएं घटित हुईआज पांच दिन बीतने के बाद भी विधायक तथा वनमंत्री तथा जिले के पलकमंत्री होने के नाते वन्यजिवों के हमले में मृत तथा घायलों के पीड़ित परिवार की सुध नहीं ली। वे सभा समारोह उद्घाटन लोकार्पण के कार्यक्रम में इतने व्यस्त हो गए की उन्हें वोट देनेवाली वन्यजीवोंं के हमले से पीड़ित जनता का दुख दिखाई नहीं दे रहा है। उनका इन हमलों के संदर्भ में कोई बयान नहीं आया। बल्लारपुर की जनता इन दिनों वन्यजीवो के दहशत में जी रही है, लेकिन वनमंत्री जो की बल्लारपुर विधानसभा के विधायक तथा चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री होने के बावजूद उन्हें इस विषय पर ध्यान देने की फुरसत नहीं है। यहां वन्यजीव के हमले की घटनाएं हो रही थी वही माननीय वनमंत्री महोदय अंडमान में पार्टी के कार्य हेतु परिवार सहित गए थे लेकिन अंडमान से आने के बाद भी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता जो अपने विधायक तथा वनमंत्री से अपेक्षा लगाए बैठे है की वह कुछ करेंगे मात्र विधायक महोदय को समय नहीं है अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्या को ओर ध्यान दे । अब चंद्रपुर लोकसभा की उम्मीदवारी मिलने पर वनमंत्री महोदय अपने प्रचार प्रसार की ओर विशेष ध्यान दे रहे है । लेकिन वो ये भूल रहे है की ये वही वोटर है जिन्होंने उन्हें विधानसभा में वोट देकर चुनकर विधानसभा भेजा है आज उनकी उपेक्षा कही विधायक महोदय को लोकसभा चुनाव में भारी न पड़ जाए ।क्रमशः

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!