
*जहांगीरगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*
*आलापुर(अंबेडकरनगर) जिले के नगर पंचायत जहांगीरगंज में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न । बैठक में उपस्थित हुए सभी समुदाय के लोग। पीस कमेटी में मुख्य रूप से तहसीलदार आलापुर पद्मेश श्रीवास्तव एवं इंस्पेक्टर जहांगीरगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहें। रमजान का पवित्र माह ईद के त्यौहार को देखते हुए एवं रामनवमी और 14 अप्रैल को देखते हुए थाना परिसर में हुई विशेष बैठक। नगर पंचायत जहांगीरगंज के सभी सभासद गण एवं राजस्व टीम व सभी समुदाय के लोग बैठक में उपस्थित हुए और सभी लोगों ने अपनी अपनी बातों को भी उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा । सभी की बातों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार आलापुर पद्मेश श्रीवास्तव ने नगर पंचायत जहांगीरगंज व थाना जहांगीरगंज को दिया विशेष निर्देश । कहा ईद की नमाज के समय विशेष रूप से साफ सफाई होनी चाहिए और सभी लोग नए नियम ना बनाने का प्रयास करें जो पूर्व में नियम एवं आदेश है उसी का आप सभी लोग पालन करें और शांतिपूर्वक आप सभी लोग मनाएं अपना अपना त्यौहार । उक्त बैठक में तहसीलदार आलापुर ने सभी लोगों को त्यौहारों की बधाई भी दी। जहांगीरगंज इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी लोग आचार संहिता का पालन करते हुए प्रेम- पूर्वक त्यौहार मनाएं एवं किसी भी प्रकार का वाद विवाद ना करें । कोई भी समस्या होने पर तत्काल आप लोग जहांगीरगंज थाना पर या पर्सनल नंबर पर दें तत्काल सूचना । आप सभी की जाएगी पूरी मदद। उक्त बैठक में बातें इंस्पेक्टर जहांगीरगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहीं।