
मंडला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में आज 12 मई शाम को 5.30 6.00 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गए ग्राम सिंगारपुर निवासी सुखादिन मरकाम के गाय आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई गाय की एक बच्चा भी है वही गाय के मालिक सुखदिन मरकाम भी बेहोश हो जाने से सुखदीन मरकाम भी घायल हो गया सुखदीन ने बताया की मैं शाम को गरवा लेकर गाय को बांध रहा था उस दौरान क्या हुआ कैसा हुआ मेरे को कुछ भी पता नहीं रहा मैं बेहोश हो गया की बिजली गिरा की कुछ हुआ है मेरे को कुछ जानकारी नहीं जब होश आया तब देखा की गाय मेरे ऊपर मृत अवस्था में है सुखदीन के ऊपर गाय गिर जाने से हाथ में चोटलगी है जिससे उप स्वस्थ केंद्र सिंगारपुर के नर्स के पास तत्काल इलाज के लिए भेजा गया