
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर में एस सी /एस टी /ओ बी सी को जयपुर अम्बेडकर भवन में राजस्थान सरकार द्वारा आमंत्रित कर बुलाया गया जिसमें रतन लाल निर्वाण राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव विजय निर्वाण, राष्ट्रीय सचिव अमर सिंह निर्वाण, महेश सोलंकी जी , नाथू लाल डाबला राष्ट्रीय संस्थापक, रामनारायण कायत धानका समाज संघर्ष समिति अध्यक्ष , जगदीश प्रसाद लुगरिया, रमे्श खांडे ओर समाज शामिल हुऐ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन लाल निर्वाण जी ने समाज में घानका घाणका विषय पर DHANKA शब्द को राजस्थान सरकार के पोर्टल पर घानका शब्द की मांग की गई ओर छात्रावास ऐसे कई विषयों पर चर्चा कर मीटिंग में प्रस्ताव पारित करने के दस्तावेज के साथ ओर विजय निर्वाण राष्ट्रीय महासचिव ने छात्रावास ओर छात्रवृत्ति के लिये वंचित घानका समाज के लोगों के लिये विचार दिये साथ ही महेश सोलंकी जी ने धानका समाज के लिये रूकावट बनने जा रहे प्रमाण पत्र रोक पर विचार दिये