
कसया/कुशीनगर। आज लोकसभा प्रत्याशी श्री स्वामी प्रसाद मौर्या का बढ़ता हुआ जनाधार को देखकर नगर पालिका परिषद कुशीनगर के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि कैफुल अली मजनू व पूर्व सभासद समशाद अंसारी ने अपने हजारों कार्यकर्ताओ के साथ कर्यालय पहुंच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी श्री स्वामी प्रसाद मौर्या को अपना समर्थन दे दिया है।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी श्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कैफूल अली मजनू और शमशाद अंसारी को समर्थन देने पर बधाई दिये है।
शामिल होने के बाद मजनू ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहा है चाहे मंत्री रहे हो या विधायक अगर उनके पास कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर गया है तो इन्होंने उसकी समस्या को दूर करने का काम किये है।
आज इसी का देन है की पूरे लोकसभा क्षेत्र में हर जाति धर्म के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है इस बार कुशीनगर लोक सभा की जनता किसी के बहकावे मे नही आने वाली है।और इस बार श्री स्वामी प्रसाद मौर्या को जिताकर संसद में भेजने का काम करेगी।कैफुल अली मजनू के समर्थन दे देने से अब कुशीनगर में लड़ाई और रोचक हो गयी है।
इस मौके पर रईस अंसारी,नौशेर अंसारी,अफजल खान, अनवर अली,नूर आलम, इर्शाद,रिजवान,सोहराब अली, मुहम्मद आलम, अरुणेश उपाध्याय, तहज्जुद ख़ान आदि लोग उपस्थित रहे।