
कल प्रारंभ होगी पत्रकार अधिकार पदयात्रा, शामिल होंगे विभिन्न नगरों के पत्रकार
नरसिंहपुर – पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार हितों से जुड़ी अन्य विषयों को लेकर नरसिंहपुर से भोपाल पैदल यात्रा कल 1 मार्च को प्रारंभ होगी, यात्रा दोपहर 1 बजे गाँधी चौक नरसिंहपुर से प्रारंभ होकर करेली, बर मान, राजमार्ग, तेंदुखेडा, गाडरवारा, सालीचौका, बनखेडी पिपरिया, सोभापुर, सोहागपुर बाबई होशंगाबाद होते हुए भोपाल रवाना होगी।
यात्रा मे विभिन्न नगरों के पत्रकार शामिल होंगे जिनमे सालीचौका से पत्रकार मनीराम अहिरवार भोपाल तक शामिल होंगे, पत्रकार प्रदीप राजपूत गाडरवारा से सालीचौका तक पत्रकार आलोक सक्सेना नर्मदापुरम से भोपाल, पत्रकार संतोष अग्रवाल सालीचौका से बनखेडी तक, साईखेडा के पत्रकार प्रथम रजक भोपाल तक एवं सिवनी जिले के पत्रकार राम नरेश पटेल नरसिंहपुर से भोपाल तक यात्रा मे शामिल होंगे।
पत्रकार अधिकार यात्रा 12 मार्च को भोपाल पहुंचेगी जहाँ मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
यात्रा समिति द्वारा पत्रकार साथियों से समय पर गाँधी चौराहा पहुँचने की अपील की गई है।