
जौनपुर।जौनपुर इंप्रूव्ड टूल किट वितरण का आयोजन वस्त्र मंत्रालय के तहत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के हस्तशिल्प विभाग के तहत रजिस्टर्ड महिला शिल्पियों के लिए इंप्रूव्ड टूल किट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम के तहत 50 शिल्पियों को जरी जरदोजी क्राफ्ट में 19 प्रकार के सामानों का वितरण ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ के मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया जिसमें स्टिचिंग मशीन अड्डा सहित जरी जरदोजी से संबंधित नवीन टूल किट का वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हैंडीक्राफ्ट डिपार्मेंट वाराणसी से आए विनय कुमार सिंह एवं संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया हैंडीक्राफ्ट प्रमोटिंग ऑफिसर विनय कुमार सिंह ने सभी शिल्पियों को हैंडीक्राफ्ट डिपार्टमेंट के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं नवीन टूलकिट के द्वारा अपने कौशल को निखर कर बेहतर आय का सृजन करने की बात कही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सरोज सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर ने संस्था द्वारा महिलाओं के हित में किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी महिलाओं को आगे बढ़ने का हौसला दिया उन्होंने सभी महिलाओं को सलाह दी की अपने हाथ में हुनर हो तो किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता कार्यक्रम को अतिथि अंकिता सिंह सौरभ सिंह तनु सिंह सुरेश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रेया मिश्रा और कंचन के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की क्रमशः सिंघवाल बदल पट्टी रजनीपुर सिंगरामऊ करमपुर कवेली गनौली घगरपारा कचोरा आदि की शिल्पी महिलाएं लाभान्वित हुई कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी एवं शुभम सिंह ने संयुक्त रूप से किया