
थानाक्षेत्र – पैकोलिया के अन्तर्गत
जी.एस.एम पब्लिक स्कूल एण्ड घनश्याम मिश्र इंटर कालेज मितईपुर – जीतीपुर बस्ती में वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण में हर्षो उल्लास के साथ हुआ ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य गणेश शंकर पांडे , यज्ञेश ,शैलेष पाण्डेय, अमरेश कुमार मिश्रा (रिंशु मिश्रा ) प्रधान प्रतिनिधि मिश्रौलिया दुर्वासा और साथ मे विद्यालय के प्रबंधक संरक्षक ,अध्यक्ष, ने मिलकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण , दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि – श्री अरूण कुमार पाण्डेय (सयुंक्त निदेशक समाज कल्याण) ने कहा की विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए इसके माध्यम से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है।
वही अमरेश मिश्रा रिंशु ने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि मै विद्यालय के किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए हमेशा तत्पर उपलब्ध रहुगा जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन विजय प्रताप ने किया
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना ,सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात बच्चों में नाटक , वृद्धा आश्रम, छोटे बच्चों ने कैसेट गीत तथा जल हमारे जीवन में कैसे महत्वपूर्ण है और उसे कैसे बचना चाहिए जैसे महत्वपूर्ण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया ।
इस कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रर्दशनकरने वाले छात्रोंओ को मेंडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बच्चों के कार्यक्रमों देख कर तालियां बजाकर उनका हौसलावर्धन किया।
विद्यालय के संरक्षक अजय कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों वह अभिभावकगण तथा उपस्थित सहयोगियों का स्वागत व अभिनंदन किया तथा प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। तथा क्रार्यक्रम का समापन विघालय के अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने अपने आर्शीवचन के साथ किया ।
इस अवसर पर वरूण सिंह, भुपेन्द्र सिंह राणा,रामकुमार सिंह, अजय तिवारी, अमर सिंह, अंकुर मिश्र, विनयशंकर मिश्र, अनीश अहमद खान , वकील अहमद खान, इश्तियाक अहमद खान , अव्दुल वाहिद खान ,अजय सोनकर व कई स्कूलों के प्रंबधक ,प्रधानाचार्य , अभिभावक , महिलाऐं व बच्चे उपस्थित रहे ।