A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशउन्नाव

सीएम योगी ने उन्नाव में 241 करोड़ से अधिक लागत की 103 परियोजनाओं का क‍िया लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने उन्नाव में 241 करोड़ से अधिक लागत की 103 परियोजनाओं का क‍िया लोकार्पण और शिलान्यास

शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से संवाद के पहले भारत मां के महान सपूत शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा शहीद गुलाब सिंह लोधी ने सामान्य किसान परिवार में जन्म लेकर देश की आजादी के आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी शहादत दी l

संवाददाता अमित कुमार गौतम

 

उन्नाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम चंदिका खेड़ा में बलिदानी गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का बुधवार को अनावरण किया। उन्होंने जिले में 241.26 करोड़ की 103 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया। इससे पहले सीएम योगी उत्तर प्रदेश के सूक्ष्मलघु और मध्यम उद्यम के विस्तार की दिशा में लखनऊ में आयोजित 30826 करोड़ रुपए के मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद के कारण है। आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो अयोध्या में रामलला का मंदिर बना। कांग्रेस और सपा रामलला का मंदिर नहीं बना पाते। जब वे गरीब को राशन, मकान, स्वास्थ्य सुविधा और राम मंदिर का निर्माण कर आस्था को सम्मान नहीं दे सकते तो अपना वोट खराब कर उन्हें बोझ के रूप में क्यों स्वीकार करते हैं। जो बिना भेदभाव कार्य करे, सत्ता में आने का अधिकार उसे ही होना चाहिए। देश में एक ही आवाज है, 2024 में फिर एक बार-मोदी सरकार।शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से संवाद के पहले भारत मां के महान सपूत शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा शहीद गुलाब सिंह लोधी ने सामान्य किसान परिवार में जन्म लेकर देश की आजादी के आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी शहादत दी l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!