A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

प्रसूता की मौत प्रकरण : सीएचसी अधीक्षक ने दी तहरीर फिर भी केस दर्ज नहीं

सिद्धार्थनगर लोटन।क्षेत्र के एकडेगंवा गांव टोला मैनिया निवासी अर्जुन की पत्नी अंजनी को प्रसव के बाद रक्तश्राव होने लगा तो परिजनों ने आशा के पति के बहकावें में आकर परिजन लोटन कस्बे के स्टार हाॅस्पिटल में 29 फरवरी को भर्ती करा दिया और कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल कर्मियों ने मरने के बाद यह कह कर उसे जिला अस्पताल भेज दिया कि इसको खून की कमी है। मामले में शिकायत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।

अस्पताल की जांच में कमेटी गठित की गई। जांच के दौरान पता चला कि अस्पताल पंजीकृत नहीं है। घटना के बाद सीएमओ ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था। सीएमओ के आदेश के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित चौधरी ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर स्टार हास्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। तहरीर देने के 24 घंटे बाद तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। अभी तक यह था कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन तहरीर के बाद भी केस नहीं हुआ।

इस संबंध में एसओ लोटन विजय शंकर सिंह ने बताया कि अस्पताल के संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं। दोनों पक्षों को बुलाकर बयान लिया गया है। आदेश मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

तहरीर मिली है, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। दोषी पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

-सुजीत राय, सीओ सदर

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!