बूंदी से खबर,मयूर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट,
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़,
15 अक्टूबर 1937 में जन्मे बूंदी के दुर्गा प्रसाद माथुर की अंतिम पुस्तक -वीर राजपूत के संपूर्ण फूलों का संक्षिप्त इतिहास ; का विमोचन किया गया, दुर्गा प्रसाद माथुर का पिछले दिनों 2 मार्च 2024 को स्वर्गवास हो गया, उनकी अंतिम पुस्तक का विमोचन बूंदी के प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में किया गया, उन्होंने कई ऐतिहासिक विषय पर पुस्तक लिखी जैसे- खूनी तेवर, टूट पड़ा आकाश यह उनके प्रमुख उपन्यास थे, बूंदी राज्य का इतिहास, बूंदी एक दृष्टि में, महाकवि सूर्यमल मिश्रण एवं सैन्य नाटिका जैसे इतिहास से रूबरू करवाने वाली पुस्तक लिखी, जो इतिहास पर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी रहेगी, इतिहास में बूंदी
के दुर्गा प्रसाद माथुर का नाम हमेशा अमर रहेगा l जैसा की कीर्ति माथुर चित्रगुप्त मीडिया सेंटर श्रीपुरा कोटा द्वारा बताया गया l
