चित्रकूट जिले में बदमाशो का आतंक ट्रक ड्राइवर को बांध कर लूट ले गए ट्रक

चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने चालक के हाथ-पैर बांधकर पीटा इसके बाद पुल के पास फेंककर ट्रक लेकर भाग गए तब राहगीरों की मदद से चालक ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।

राजापुर (चित्रकूट)राजापुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने चालक के हाथ-पैर बांधकर पीटा इसके बाद पुल के पास फेंककर ट्रक लेकर भाग गए तब राहगीरों की मदद से चालक ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।

कौशांबी जिले के कोखराज के चकिया खोराब निवासी ड्राइवर दिनेश यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात को खाली ट्रक लेकर हिनौता से सतना जा रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग बोड़ी पोखरी से लगभग 6 किलोमीटर पहले पीछे से सफेद रंग की कार आई और ट्रक को ओवरटेक करके उसके आगे बीच सड़क पर खड़ी कर दी फिर ट्रक को जबरन रुकवा लिया और कार से उतरे 3 बदमाश ट्रक में चढ़ गए और उसे हटाकर खुद ट्रक चलाने लगे और जीपीएस के बारे में पूछने लगे कुछ दूर जाने के बाद ट्रक से उतारकर दिनेश को कार में बैठा लिया और कार में बैठाकर घुमाते रहे और चोरहा गांव के कछुआ पुल के पास हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया
ड्राइवर ने बताया कि बदमाश 4000 रुपये, मोबाइल और ट्रक लूट ले गए और मुझे हांथ पैर बांध कर फेंक दिया किसी तरह हाथ खोलकर सड़क पर पहुंचा और गुजर रहे जेसीबी चालक के फोन से ट्रक मालिक और राजापुर पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी पर आए प्रयागराज के मुट्ठीगंज निवासी ट्रक मालिक सौरभ केशरवानी ने थाने में तहरीर दी और बताया कि आर्य फ्रंट कैरियर के नाम से सतना में ट्रांसपोर्ट है और भाई शुभम केशरवानी का ट्रक भी चलता है, जिसे दिनेश यादव चला रहा था। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version